Pro Kabaddi 2017: Telugu Titans defeated Tamil Thalaivas 32-27 in Opener | वनइंडिया हिंदी

2017-07-29 43


Telugu Titans defeated debutants Tamil Thalaivas 32-27 in the opening match of the Pro Kabaddi League (PKL), which got underway at a nearly-full Gachibowli Indoor Stadium. Rahul Chaudhari set the tone early for the hosts, who raced to an 18-11 lead by half-time. In total, Rahul bagged as many as 10 points.

तेलुगु टाइटंस ने सचिन तेंडुलकर की टीम तमिल थलाइवाज को 32-27 से मात देकर शानदार शुरुआत की. इस मैच में राहुल चौधरी और निलेश सालुंके का जलवा रहा. तमिल की टीम से अजय ठाकुर के अलावा कोई नहीं चल पाया. पहले हाफ में तेलुगु टाइटंस की टीम 18-11 से आगे थी. , ,पूरे मैच में तेलुगु टाइटंस ने रेड के सहारे 19 व टैकल से 11 अंक बटोरे. तेलुगु ने ऑल आउट से दो अंक लिये. इसके विपरीत तमिल थलाइवाज ने रेड के सहारे 16, टैकल से 2 और अतिरिक्त के रूप में दो अंक हासिल किये. मैच में तेलुगु टाइटंस की ओर से कप्तान राहुल चौधरी ने सबसे अधिक 10 अंक हासिल किये.